मैं व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व को खुद समझने की, और दूसरों को इसके बारे में शिक्षित करने का संकल्प लेती हूँ , खासकर पीरियड्स के दौरान। मैं यह समझने की प्रतिज्ञा करती हूँ कि पीरियड्स एक सामान्य और प्राकृतिक प्रक्रिया हैं जिससे हर किशोरी लड़की को गुज़रना पड़ता है।
मैं परिवार एवं सहेलियों में इस मानसिकता की शुरुआत करने की प्रतिज्ञा लेती हूँ।
मैं दूसरों को स्टेफ्री पीरियड शाला मूवमेंट में शामिल होने के लिए उनको प्रोत्साहित करने की प्रतिज्ञा लेती हूँ । मैं ऐसे समाज के निर्माण के लिए कदम उठाने का प्रयास करुँगी जहाँ पीरियड्स की बातें करने में कोई झिझक न हो और महिलाओं को कभी इसके कारण स्वास्थ्य सम्बन्धी मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
मुझे विश्वास हैं कि इस दिशा में उठाये गए इन क़दमों से समाज कि महिलाओं के स्वास्थ्य में यह मेरा योगदान होगा।